फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद के गांव डीग में सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों में हमें चर्चा करनी चाहिए सामाजिक भाईचारा कैसे बने,बहन भाई के बीच किसी तरह का भेदभाव ना रहे। हम बेटियों को आगे बढ़ाने में पूरा योगदान दें सामाजिक बुराइयों को दूर करें यह वह क्षेत्र है। जहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के मानने वाले बड़ी संख्या में रहते हैं।
सर छोटू राम जी और चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों ने अभी कुछ दिन पहले नूहू में जो सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास सत्ता पक्ष द्वारा किया गया था। आप सब की ताकत के कारण वह लोग अपने मिशन में कामयाब नहीं हुए और आपने भाईचारे को नहीं बिगड़ने दिया। आप अपना भाईचारा कायम रखें भाईचारा बना रहेगा तो हमारा समाज और हम तरक्की पर काम करेंगे। हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, मुझे आपके बीच आने पर नही नई ऊर्जा मिलती है।