पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोला है। तेजस्वी को ‘ट्विटर बबुआ’ बताते हुए कहा कि उनसे नकारात्मक सोच की ही अपेक्षा की जा सकती है।
बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को ‘ट्विटर बबुआ’ बताया। उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता के राज में प्रदेश में 113 चरवाहा विद्यालय खुले थे। तब राजद के लोग बिहार की युवा शक्ति को चरवाहा बनाए जाने में लगे हुए थे।
उन्होंने तेजस्वी से सवालिया लहजे में पूछा कि आपको विकास नहीं दिखता। आज प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन इनके बारे में तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है। तेजस्वी तो गलती से 8वीं और 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर पाए। उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा की जा सकती है।