मेरठ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार और साड़ी कारोबारी सुशल दीवान के यहां हुई लाखों की चोरी के जेवरात मेरठ के सराफ को बदमाशों ने बेचा है। मथुरा पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़े जाने के बाद हुई पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। जेवरात की बरामदगी के लिए मथुरा पुलिस ने मेरठ में डेरा डाल दिया।
मथुरा पुलिस ने रात में कैंट स्थित ऋषभ एकेडमी के पूर्व प्रबंधक और सराफ कारोबारी रणजीत जैन को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात रणजीत जैन की दुकान पर बेचे गए हैं। देर रात तक मथुरा पुलिस मेरठ में ही डेरा डाले रही।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
मथुरा में वृंदावन रोड स्थित शिवासा स्टेट निवासी साड़ी कारोबारी सुशील दीवान के मकान में 31 दिसंबर 2024 की रात को बदमाशों ने चोरी की थी। बदमाश कारोबारी के घर से सोने चांदी के जेवरात और 1.50 लाख रुपये कैश चोरी कर ले गए थे। पुलिस के मुताबिक साड़ी कारोबारी सुशील दीवान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार हैं। मथुरा पुलिस ने कॉल डिटेल के माध्यम से मथुरा में एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने बदमाशों के द्वारा चोरी किए गए जेवरात मेरठ में सराफ कारोबारी रणजीत जैन की दुकान पर बेचना बताया।