प्रयागराज। महाकुंभ, जहां आस्था और भक्ति का संगम होता है, अब एक नया विवाद का केंद्र बन गया है। महाकुंभ में आए बाबाओं के बारे में जानने की उत्सुकता अब मीडिया और यूट्यूबर्स में भी बढ़ गई है। जहां कुछ बाबाओं की तारीफ की जा रही है, वहीं कुछ की आलोचना भी हो रही है, और इस वजह से बाबा गुस्से में आकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
हाल ही में एक ऐसा ही वाकया महाकुंभ में देखने को मिला, जब एक बाबा ने यूट्यूबर को जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, महाकुंभ में मीडिया के साथ यूट्यूबर्स भी अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं और कई बार उन्हें बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक यूट्यूबर के साथ महंत महाकाल गिरी बाबा का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए नजर आए।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
महंत महाकाल गिरी बाबा, जो पिछले 9 सालों से एक हाथ उठाकर तपस्या कर रहे हैं, ने यूट्यूबर से गुस्से में आकर उसे पीट दिया। यूट्यूबर ने बाबा के बारे में कुछ बोलना शुरू किया, जिसे बाबा ने बर्दाश्त नहीं किया और उन पर हमला कर दिया। बाबा ने चिल्लाते हुए कहा कि न्यूज़ वालों ने उन्हें बदनाम कर दिया है। इसके बाद बाबा ने यूट्यूबर के माइक पर अपनी बात रखनी शुरू कर दी।
महाकुंभ में इस तरह के घटनाएं अब चर्चा का विषय बन गई हैं, क्योंकि यहां आने वाले कई बाबा अपनी अनोखी वेशभूषा और गतिविधियों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन बाबाओं में IIT वाले बाबा, चाबी वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा, गोल्डन बाबा, पायलट बाबा, बोनट वाले बाबा, रबड़ी वाले बाबा, और कांटे वाले बाबा प्रमुख हैं। इन बाबाओं को देखने के लिए महाकुंभ में भीड़ लगी हुई है, और यूट्यूबर्स इनसे इंटरव्यू लेने के लिए इस मौके का फायदा उठा रहे हैं।
हालांकि, इस दौरान कुछ यूट्यूबर्स को बाबा की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है, जिससे यह साबित होता है कि महाकुंभ केवल आस्था का आयोजन नहीं बल्कि एक बड़ा सोशल मीडिया इवेंट भी बन चुका है।