नोएडा। फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 का आज हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर केके जैन तथा महासचिव पद पर धर्मेन्द्र शर्मा भरी मतों से विजयी हुए।
सेक्टर-34 में रविवार को फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के मतदान हुआ। जिसमें विभिन्न पदों पर चुनाव हुआ। जिसमें केके जैन एवं धर्मेन्द्र शर्मा पैनल एकतरफा विजयी रहा। यहां कुल 14 सोसायटी से 28 प्रतिनिधियों के वोट किया है। इनमें 20 लोगों ने मतदान किया और 20 वोट पाकर केके जैन एवं धर्मेन्द्र शर्मा पैनल विजयी रहा। अध्यक्ष पद पर केके जैन ने एसपी चमौली को महासचिव पद पर धर्मेंद्र शर्मा ने एसके सिंघल को, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार राय ने जगदीश जोशी को, उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप मुंशी ने जगत सिंह को तथा कोषाध्यक्ष पद पर एमसी भारद्वाज ने सुधीर सिंह को हराया। इससे पहले भी एसपी चमोली पैनल पिछले दो चुनावों में हार चुका है।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
इस बड़ी जीत पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी का लक्ष्य सेक्टर के विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाना है, जिसके लिए हमेशा प्रयास रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया ।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
बता दें कि फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के चुनाव 2025 को काफी गहमागहमी रही। बीते बुधवार को नामांकन हुआ था। फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 में कुल 14 आरडब्ल्यूए फेडरेशन की सदस्य है। केके जैन और धर्मेन्द्र शर्मा ने चौथी बार अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजय प्राप्त की है। नामांकन के दिन से ही केके जैन और धर्मेन्द्र शर्मा पैनल चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा था कि पूर्व के कार्यकाल में किए गए सेक्टर के विकास के कार्य ही हमारी जीत का रास्ता खोलेंगे।