मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर मोबाइल चोरों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की मीरापुर रजवाहा पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 शातिर लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल लूट की 3 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे हुए 6 मोबाईल फोन, 1 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन लूटने की घटना की गई थी, जिसके सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गयी थी।
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम बुढाना मोड पर चेकिंग कर रही थी, तो जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना क्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर तथा बुढाना मे हुई मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में शाहपुर की तरफ से आ रहे है। इस पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शाहपुर चौराहे पर सघनता से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ समय पश्चात शाहपुर की तरफ से 1 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे, जिसे चेंकिग हेतु रूकने का इशारा किया, परन्तु मोटरसाईकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया गया, तो यह मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरा समझकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें 2 अभियुक्त घायल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 6 मोबाईल फोन, 1 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम अजय गोस्वामी पुत्र सागर गोस्वामी निवासी कसेरवा थाना शाहपुर हाल निवासी बिजली बंम्बा रोड थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ व मोहित पुत्र कृष्णपाल निवासी माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ बताये है।