Saturday, February 22, 2025

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या, पत्रकारों ने विरोध में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में शहर के पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की। पत्रकारों ने हाथों में दफ्तियां लेकर मार्च निकाला और न्याय की मांग करते सभी आरोपितों की गिरफ्तारी न किये जाने पर नाराजगी जताई

। पत्रकारों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि दिलीप सैनी की हत्या 30-31 अक्टूबर की रात फतेहपुर के भिटौरा बाईपास इलाके में हुई थी। इस घटना के बाद से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

पत्रकार की कांस्टेबल पत्नी मनोरमा उर्फ मनु ने नौ नामजद व छह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए अंकित तिवारी, बब्लू उर्फ जितेंद्र पटेल, चिक्कन उर्फ आशीष विश्वकर्मा, लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा थाने के ढकिया निवासी लेखपाल सुनील राणा व शनिवार को गिरफ्तार किए गए विपिन शर्मा को जेल भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय