नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। जम्मू कश्मीर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा जम्मू में भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, जेपी नड्डा जम्मू पहुंचने पर सबसे पहले वहां के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। बताया जा रहा है कि नड्डा जम्मू कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के साथ-साथ पार्टी के विस्तार अभियान की समीक्षा तो करेंगे, साथ ही भविष्य की रणनीति को लेकर भी पार्टी नेताओं को टिप्स देंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जम्मू कश्मीर के दौरे की तारीखों और तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
दरअसल,भाजपा जम्मू के साथ-साथ कश्मीर घाटी में लगातार पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है, ताकि राज्य में जब भी विधानसभा का चुनाव हो तो पार्टी के उम्मीदवार जम्मू कश्मीर के हर इलाके से जीत कर आए। वहीं पार्टी ने अब कुछ महीने बाद होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर भी जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी मोदी सरकार द्वारा किए गए काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सहारे जम्मू कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा लोक सभा की सीटें जीतना चाहती है।