Friday, April 18, 2025

गौतमबुद्ध नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई जुमे की नमाज

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज शुक्रवार को जुम्मा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। जुमे की नमाज पढ़ने के लिए आज भारी संख्या में लोग सेक्टर-8 स्थित मस्जिद पर पहुंचे। इसके अलावा निठारी, सलारपुर, सेक्टर-76, सूरजपुर, रबूपुरा, कस्बा जेवर, दादरी सहित जनपद में स्थित सैकड़ों मस्जिदों पर लाखों की संख्या में नमाजियों ने जुम्मा की नमाज अता की।

 

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। मस्जिद के पास गंदे जानवर ना पहुंच जाए इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने खास व्यवस्था की थी। सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद पर पुलिस के आला अधिकारी जुमे की नमाज के दौरान मौजूद रहे।

 

जुमे की नमाज के चलते यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया था, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में फर्जी एफडी के ज़रिए 3.90 करोड़ की धोखाधड़ी, कई आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय