Sunday, December 22, 2024

केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की रद्दी निकली, 154 लाख वर्ग फुट जगह बनी

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में लंबित जन शिकायतों के निस्तारण तथा अनुपयोगी पत्रावलियों आदि के निस्तारण के तीसरे (3.0) विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 4.75 लाख जन शिकायतों का निपटारा करने से कुल 23.09 लाख पत्रावलियों (कागजी और इलेक्ट्रानिक) का निस्तारण किया गया।
देश भर में विभिन्न विभागों के कुल 2.53 लाख जगहों पर सरकारी कार्यालयों में ये अभियान दो अक्टूबर, गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक चलाये गये। इससे 154 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त किया गया और रद्दी फाइलें तथा बेकार पड़े सामानों के निपटाने से 500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने स्वच्छता और लंबित शिकायतों की फाइलों के निस्तारण के इस विशेष अभियान 3.0 के मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन की घोषणा की।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार डॉ सिंह ने तीसरे अभियान के समापन पर कहा कि विशेष अभियान 3.0 स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान था।
विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों से प्रेरित होकर देश के दूरदराज के हिस्सों में 2.53 लाख से अधिक कार्यालयों को कवर करने वाले स्वच्छता अभियान के लिए ‘विशेष अभियान 3.0’ में पूर्ण निस्तारण दृष्टिकोण अपनाया गया। विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2021-2023 की अवधि में अब तक इस तरह के कुल तीन विशेष अभियानों 1.0, 2.0 और 3.0 में कार्यालय स्क्रैप के निपटान से 1100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

विशेष अभियान 3.0 की समीक्षा कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, कैबिनेट सचिव और सचिवों द्वारा की गयी, जिन्होंने कार्यान्वयन में नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रदान किया। विशेष अभियान 3.0 की प्रगति की दैनिक आधार पर एक समर्पित पोर्टल एससीडीपीएम.एनआईसी.इन पर निगरानी की गयी।

विज्ञप्ति के अनुसार शेष अभियान 3.0 में मंत्रालयों/विभागों द्वारा 75,000 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट जारी किये गये तथा डीएआरपीजी हैंडल द्वारा 800 ट्वीट, इस अभियान के बारे में 1100 इन्फोग्राफिक्स और 258 पीआईबी वक्तव्यों के जारी होने के साथ यह अभियान सोशल मीडिया पर लोकप्रिय रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय