Saturday, March 29, 2025

मेरठ में ज्योतिष परिवार को वेज बिरयानी की जगह खिलाया रोस्ट चिकन, हंगामा

मेरठ। गंगानगर में एक ज्योतिष परिवार ने उनका धर्म भ्रष्ट करने का आरोप दूसरे समुदाय के वेटर पर लगाते हुए हंगामा किया। मामला पुलिस तक पहुंचा है और इस पर जांच शुरू हो गई है।

 

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के डाउन टाउन कांप्लेक्स स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में एक ज्योतिष परिवार खाना खाने पहुंचा। जहां पर ज्योतिष परिवार ने खाने में वेज चिकन मंगाया। लेकिन उनको नानवेज रोस्ट चिकन परोस दिया। परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए दूसरे का ऑर्डर परोसे जाने की बात स्वीकार की है।

 

शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली

गंगानगर निवासी एक ज्योतिष पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। परिवार ने विलायती वेज ऑर्डर किया। कुछ देर बाद वेटर नानवेज रोस्ट चिकन ले आया और परोस दिया। ज्योतिष परिवार ने जब उसको खाया तो स्वाद अजीब लगने पर वेटर को बुलाकर पूछा तो पता चला कि नॉनवेज है। परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुल्तान बताया। इस पर परिवार भड़क गया और जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगा।

पुलिस बल जितने चौकन्ने होंगे, आम आदमी उतना ही करेगा सुरक्षित महसूस : योगी

 

सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय