Saturday, April 26, 2025

काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा- कठिन परीक्षा से गुजर रही हूं

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कहा है कि वह जिदंगी की सबसे कठिन परीक्षा से गुजर रही हैं और इसलिए वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। शुक्रवार को काजोल ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी तस्वीरों को आर्काइव कर लिया, जिसका मतलब है कि उन्होंने अस्थायी रूप से अपनी तस्वीरें छिपाई हैं।

उसके पास बस एक पोस्ट है, जिसमें लिखा है: जिंदगी की सबसे कठिन परीक्षा का सामना कर रही हूं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा: सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।

फिलहाल, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह ब्रेक क्यों ले रही हैं। फैंस का दावा है कि यह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘द गुड वाइफ’ के प्रमोशन की रणनीति है।

[irp cats=”24”]

हालांकि, कई लोगों ने एक्ट्रेस को सपोर्ट भी किया। एक ने कहा, आपके कमबैक का इंतजार है। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा,आप मेरी प्रेरणा हैं।

‘द गुड वाइफ’ के भारतीय रूपांतरण का टाइटल ‘द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा’ है, जिसमें काजोल एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। ओरिजनल सीरीज ‘द गुड वाइफ’, सीबीएस स्टूडियो द्वारा स्कॉट फ्री प्रोडक्शंस और किंग साइज प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय