नई दिल्ली। केदारनाथ धाम के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भुकुंट भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया। केदारनाथ धाम के कपाट आमतौर पर भैया दूज के दिन, जो इस वर्ष 3 नवंबर को है, बंद किए जाते हैं, और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
भैया दूज पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं। इस परंपरा के अनुसार, बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले भैरवनाथ के कपाट बंद किए जाते हैं। मंगलवार, 29 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे भगवान केदारनाथ के द्वारपाल रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।