Thursday, January 23, 2025

कपिल देव ने कहा- ईमानदारी से काम करें अफसर, युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ रोजगार से जोड़े

लखनऊ । युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का कार्य पूरी ईमानदारी से करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। ये बातें प्रदेश के व्यावासायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कही। वे बुधवार को कौशल विकास मिशन कार्यालय लखनऊ में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिये गये लक्ष्यों को निर्धारित समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देने में लापरवाही करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें विभिन्न कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवायोजित होने वाले युवाओं की नियमित रूप से ट्रेकिंग की जाय, जिससे यह पता चल सके कि सेवायोजित युवा सम्बन्धित कम्पनी में कार्य कर रहे या नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जाय। उन्होंने कहा कि दिये गये दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि टैक्नोलॉजी के विस्तार ने नये-नये क्षेत्रों में रोजगार के अवसर व आवश्यकताओं को जन्म दिया है। इसलिए भविष्य में रोजगार की संभावना के क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें प्रशिक्षण दिलाने की विशेष कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस, मशीन लर्निग, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कम्प्यूटरिंग, ग्रीन इनर्जी जैसे क्षेत्रों मे युवाओं को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।

प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शन्भुगा सुन्दरम ने बताया कि कौशल विकास मिशन द्वारा प्रारम्भ किये गये नवाचारों में एचसीएल टेक्कनोलोजिस, आईबीएम(रिचा), ओला, माई ट्रासफार्म, टीसीएस(आईओएल) के साथ गैर वित्तीय अनुबंध हस्ताक्षरित किये गये हैं। प्रदेश के मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों को इंजीनियरिंग उद्यमशीलता प्रयास के अन्तर्गत अनुबंधित किया जाना है। इसके अलावा स्टार्टअप्स को स्किल ईको सिस्टम से जोड़ने के लिए विशेष आरएफपी जारी की गयी है।

मिशन निदेशक कौशल विकास रमेश रंजन ने बताया कि नयी तकनीकों को प्रशिक्षण देने हेतु 100-100 छात्रो व प्रशिक्षकों को आईआईटी मण्डी, हिमाचल प्रदेश भेजकर प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर व आईआईटी तिरूपति के साथ भी युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। उद्योगों की मांग व उद्योगों में रोजगार के अवसर को देखते हुए एलएण्डटी एजूटेक के माध्यम से विशिष्ट प्रकार के उद्योन्मुखी कोर्सेस में इंजीनियरिंग कॉलेजों मे पढ़ रहें छात्रों को भी प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

बैठक के उपरान्त कौशल विकास मंत्री ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 6 प्रशिक्षण प्रदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!