मेरठ। 14 अगस्त को मेरठ के विकास भवन में मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा के लिए केसीसी मेला लगाया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण विनोद कुमार ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से आच्छादित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 14 अगस्त पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक केसीसी मेला आयोजित किया जाएगा।
मेला विकास भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें संबंधित बैंक मैनेजर/एलडीएम/बैंक कोर्डिनेटर एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उनके द्वारा लंबित प्रस्तावो की स्वीकृति एवं नये प्रार्थना पत्रो की प्राप्ति तथा निस्तारण हेतु काउंटर खोले जायेंगे।
उन्होने सभी मत्स्य पालको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में विकास भवन परिसर पहुंचकर केसीसी मेले का लाभ लें।