Saturday, April 27, 2024

केदारनाथ धाम 2023: चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका, रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। जहां लगातार भारी बर्फबारी हो रही है तो दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं। इस कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो गया था। जी हां, भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर के टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता तैयार किया है। जहां सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू हो गया।

इतना ही नहीं अब अगले चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इससे पहले खराब मौसम के कारण 3 मई को यात्रा रोकनी पड़ी थी। इस बीच लगातार यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, इस कारण मार्ग को सुचारू करने में काफी दिक्कत सामने आ रही हैं। शुक्रवार को सिर्फ 4,100 तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे केदारनाथ रवाना किया गया!

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय