गाजियाबाद। जीडीए अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
अध्यक्ष ने पहले नूरनगर राजनगर एक्सटेंशन में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद इंदिरापुरम विस्तार योजना में 120 भूखण्डों के निर्माण एवं विकास कार्यों की स्थिति देखी। इस दौरान अध्यक्ष/मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
इसके बाद अध्यक्ष डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद ने प्रताप विहार योजना के तहत बनाए जा रहे भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूरा किया जाए। डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद ने जल निगम, विद्युत निगम, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों को समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक दूसरे को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिससे कि आवंटियों को जल्द से जल्द कब्जा दिलाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जीडीए वीसी अतुल वत्स, सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह सहित संबंधित अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही पूरे किए जाएं।