Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की लंबाई: सफर शानदार, नज़ारे जानदार और एडवेंचर बिंदास

गाजियाबाद। दिल्ली से यूपी होता हुआ उत्तराखंड तक बनने वाला करीब 250 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे कई मामलों में शानदार होगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर ड्राइविंग के साथ ही जंगल सफारी का भी फ्री में आनंद मिलेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत

 

पूरे देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से फैल रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अब लगभग पूरा हो चुका है। इसका 80 प्रतिशत से अधिक काम समाप्त हो गया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर सफर ही नहीं बल्कि एडवेंचर का मजा भी मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले यात्री रास्ते में जंगल सफारी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यानी सफर शानदार, नज़ारे जानदार और एडवेंचर बिल्कुल बिंदास!

 

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर गाड़ी में बैठकर स्पीड में सफर कर रहे हैं और अचानक सड़क के किनारे हिरण, हाथी, या शायद कोई तेंदुआ दिख जाए तो डरिए मत। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

 

 

मुजफ्फरनगर को मिली आवासीय कॉलोनी की सौगात, मंत्री कपिल देव की मांग पर मिली मंजूरी

 

एनएचएआई के मीडिया प्रभारी प्रवीण त्यागी ने बताया कि गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे राजाजी नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरेगा। वाइल्डलाइफ सेफ्टी के लिए यहाँ बरसाती नदी पर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया है। मतलब, जानवरों को कोई परेशानी नहीं हो और यात्रियों को भी एक्स्ट्रा एडवेंचर का मजा मिलेगा!

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में मारुति वैन अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी, लोगों की निकली चीख

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जून 2025 तक उम्मीद है कि इस हाईवे पर गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी। लोग देहरादून का मजेदार सफर बिना किसी टेंशन के कर पाएंगे।
बता दें दिल्ली से देहरादून जाने में पहले 6 से 8 घंटे लगते थे। लेकिन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के बनने के बाद सिर्फ 2.30 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकेगा। अब वो दिन गए जब लंबा सफर, ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों की वजह से दिल्ली-देहरादून की यात्रा सिरदर्द बन जाती थी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे 6-लेन का होगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला, लोनी, बागपत, खेकड़ा, शामली और सहारनपुर होते हुए सीधा देहरादून पहुंचेंगे। मतलब, रास्ते में ढेरों शानदार स्पॉट मिलेंगे। जहाँ यात्रा के दौरान लोग मजा ले सकेंगे।

 

 

 

12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हाईटेक एक्सप्रेसवे कई मायनों में दूसरे अन्य हाइवे से बेहतर होगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कुल 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें शानदार सड़कों के साथ कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे का 70 प्रतिशत काम पहले पूरा हो चुका है और मई 2025 तक पूरी तरह पूरी तरह से इसके तैयार होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय