Monday, February 24, 2025

आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान- भारत

नयी दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

 

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

 

गौरतलब है कि अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले और 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसने पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सभा को संबोधित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा. “मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है। हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस बात से इनकार किया गया था कि वह पाकिस्तान में नहीं है। अगर रिपोर्ट सही हैं, तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर होता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।”

 

सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !

 

 

उल्लेखनीय है कि भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अगवा विमान 814 (आईसी814) के बंधकों को मुक्त करने के बदले में अजहर को रिहा किया था। पिछले महीने अपने भाषण में अजहर ने वैश्विक इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारत और इजरायल को निशाना बनाकर जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की कसम खाई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए भाषण में कथित तौर पर भारत के खिलाफ धमकियाँ शामिल थीं, जिसमें उसने कहा था, “भारत, तुम्हारी मौत आ रही है”।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय