Tuesday, April 15, 2025

यमुना नदी पर केजरीवाल ने सफेद झूठ बोला, एफआईआर दर्ज होनी चाहिए- संदीप दीक्षित

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल से सबूत मांगे हैं। दरअसल, केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने भी शिकायत की।

 

मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

उन्होंने कहा, “केजरीवाल द्वारा यह सफेद झूठ बोला गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के बयान से किनारा किया है। चुनाव आयोग में शिकायत की है। दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर मैंने अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और इन पर एफआईआर होनी चाहिए।” कांग्रेस नेता ने कहा, “केजरीवाल को झूठ बोलने की गंभीर आदत है। उन्हें लगता है कि जितना वह झूठ बोलेंगे उतना वोट पाएंगे।” राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा के दौरान शीशमहल का जिक्र किया।

 

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान

 

इस पर कांग्रेसी नेता ने कहा, “हमारी लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों से है। लेकिन, जिनकी सरकार है हम तो उन पर हमला करेंगे। सरकार भाजपा की दिल्ली में नहीं है। सरकार आम आदमी पार्टी की है तो सवाल तो उन पर उठाएंगे। भाजपा की एमसीडी में सरकार थी। हम लोगों ने सवाल उठाए तो दिल्ली की जनता ने भाजपा को एमसीडी से बाहर कर दिया। भाजपा को लोग पहले ही अस्वीकार कर चुके हैं अब दिल्ली की जनता भी यह मान चुकी है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता नहीं चला सकती है।”

यह भी पढ़ें :  वक्फ संशोधन कानून से मुसलमानों को होगा फायदा, मस्जिद-मदरसों पर खतरा नहीं : मौलाना बरेलवी

 

‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

 

कांग्रेस नेता ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और हम लोग सरकार बनाएंगे।” महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता ने कहा, “यह दुखद घटना है। मैं प्रशासन से चाहूंगा कि वह इस मामले को देखें। हम लोगों को बताया गया था कि महाकुंभ में व्यवस्था बहुत अच्छी है। लेकिन, चूक हुई होगी। इस घटना में जो हताहत हुए हैं उनके लिए मैं अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से संवेदना प्रकट करता हूं।” –

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय