लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंदू संस्कृति और महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजनों का अपमान करना बंद करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के कार्यकाल में धार्मिक आयोजनों को अनदेखा किया गया था, जबकि भाजपा सरकार ने इन्हें वैश्विक पहचान दिलाई है।
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है और इसे बदनाम करने वाले लोगों को जनता जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए और हिंदू संस्कृति पर राजनीति करना बंद करना चाहिए।