मेरठ। शनिवार को हुई लखनऊ में बैठक में भाजपा के मेरठ महानगर के मंडल अध्यक्षों के नाम तय कर दिए गए हैं। लेकिन उनका लिफाफा नहीं खुला। दिनभर मंडल अध्यक्षों के नाम जानने को भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ संपर्क करते रहे। अब मंडल अध्यक्षों की घोषणा आज रविवार को शाम तक होने की उम्मीद है।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
भाजपा ने जिला इकाई के 20 में से 15 मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिए। भाजपा के मेरठ महानगर के मंडल अध्यक्षों के नाम शनिवार को घोषित नहीं हो पाए। शनिवार को लखनऊ में प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में बचे हुए मंडल अध्यक्षों के नाम तो तय कर दिए गए, लेकिन नामों की घोषणा नहीं की गई। चयनित मंडल अध्यक्षों के नाम बंद लिफाफे में रखे हुए हैं।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
इन नामों को जानने के लिए भाजपा नेता देर रात तक लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों को टटोलते रहे। मेरठ महानगर के जिला चुनाव अधिकारी सलिल विश्नोई ने बताया कि लखनऊ में हुई बैठक में मंडल अध्यक्षों के नामों पर विचार हुआ, लेकिन नामों की घोषणा आज रविवार को की जाएगी।