मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सरधना कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई कार्यालय, बैरक, कंप्यूटर रूम, मालखाना में दस्तावेज की जांच की। उन्होंने थाने की व्यवस्था को परखा और प्रभारी निरीक्षक से फरियादियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने दस्तावेज के रखरखाव, ई-प्रणाली, साफ सफाई संबंधी पड़ताल की। कहा कि छह माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं पर एसएसपी स्वयं संज्ञान लें। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अंतर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को शामिल करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
रेंज के सभी थानों पर दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं की समीक्षा के लिए जनपद प्रभारी को समीक्षा कर संबंधित क्षेत्राधिकारी के दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुभवी स्टाफ द्वारा प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को थाने पर उचित प्रशिक्षण दिया जाए।