Sunday, February 23, 2025

जींद से खाप संगठन और पंजाब से महिलाएं भी पहुंची दिल्ली में जंतर मंतर, दिया पहलवानो को समर्थन

जींद। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों की आवाज बुलंद करने के लिए रविवार को काफी संख्या में खाप प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन दिल्ली पहुंचे ।

पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी, खेड़ा खाप, किसान संगठनों से जुड़े लोग दिल्ली घेराव में रेलगाड़ी व बसों से गए। वहीं रात को पंजाब से काफी संख्या में महिलाएं भी दिल्ली जाने के लिए ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब में पहुंची थी। इन महिलाओं ने रात्रि ठहराव किया और फिर रविवार सुबह बसों के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हुई । इन महिलाओं का कहना था कि देश का दुर्भाग्य है कि खिलाड़ी धरने पर हैं और सरकार मौन बैठी हुई है। सरकार का जगाने के लिए महिलाएं पंजाब से चल कर दिल्ली पहुंचेंगी और पहलवानों की आवाज को बुलंद करेंगी।  इनेलो व्यापार मंडल ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। वहीं जुलाना लंगर घर में पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आनंद प्रकाश ने की।

बैठक में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए आनंद प्रकाश ने कहा कि पूर्व सैनिकों की मांग है कि गोहाना की तरह जुलाना में भी सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन होनी चाहिए ताकि उन्हें जींद और रोहतक के चक्कर काटने पर मजबूर ना होना पड़े। महिलाओं को भी घरेलू सामान के लिए भी भटकना पड़ता है। इसके अलावा सैनिकों को ईलाज के लिए जींद के लिए चक्कर काटने  पड़ते हैं। बैठक में पूर्व कैप्टन रामफल ने कहा मांगों को लेकर पहलवान धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार पहलवानों की कोई सुध नही ले रही है। पूर्व सैनिक पहलवानों का समर्थन करते हैं।

पूर्व सैनिकों की मांग है कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द वन रैंक वन पैंशन लागू करे। अगर सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों को नही मानती है तो पूर्व सैनिक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर नरेंद्र लाठर, विरेंद्र सिंह, रोहतास सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि पहलवान देश की शान हैं और उन्होंने खेलों में मेडल जीत कर भारत देश का नाम विदेशों में रोशन किया है। आज अगर पहलवान कुछ आरोप लगा रहे हैं तो उनकी जांच करवाई जानी चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय