नई दिल्ली। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक, यह भगदड़ प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के कारण मची। रात करीब 8:45 बजे स्टेशन पर यह घोषणा की गई थी।
मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त
इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। रेलवे सुरक्षा बल के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने इस घटना से संबंधित एक जांच रिपोर्ट तैयार की है, जो 16 फरवरी को दिल्ली जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है।