Friday, May 9, 2025

शामली में 25 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, 650 पदों पर होगी भर्ती

शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली की ओर से 25 अप्रैल शुक्रवार को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला डीएवी इंटर कॉलेज, ऊन में प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी। इनमें मेधावी एस्पायर प्रा. लि., यश कंस्ट्रक्शन कंपनी, पुखराज हेल्थकेयर आदि प्रमुख हैं, जो विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी।

मेले में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर,इलेक्ट्रिशियन,ऑटो मैकेनिक,बिजनेस डेवलपर,ड्राइवर,साइट सुपरवाइजर,पिकर, पैकर, हेल्पर,प्रोडक्ट डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव आदि शामिल हैं।

जिसमें शैक्षिक योग्यता इन पदों के लिए आईटीआई (कारपेंटर, कोपा, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड), हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी पात्र होंगे। आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुल रिक्तियाँ इस रोजगार मेले में कुल 650 पदों पर भर्ती की जाएगी।


मेधावी एस्पायर प्रा. लि. के प्रतिनिधि संदीप उज्जवल विशेष रूप से बद्दी (हिमाचल), सोलन और चंडीगढ़ के लिए हाईस्कूल, इंटर और स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थियों की रोजगार के साथ पढ़ाई योजना के तहत 300 पदों पर भर्ती करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को डिप्लोमा व डिग्री कोर्स में भी प्रवेश का अवसर मिलेगा।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और तीन बायोडाटा (Resume) के साथ समय पर मेले में उपस्थित हों।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय