शामली। जनपद शामली के सभी भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं और वीर नारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 23 अप्रैल बुधवार को प्रातः 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, शामली में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शामली द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में कर्नल अजय कुमार सिंह, अपर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, शामली ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं वीर नारियों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने सभी सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैन्य विधवाओं से दो प्रति प्रार्थना पत्र के साथ समय से बैठक स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है, ताकि उनकी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखी जा सकें और उनका समाधान समयबद्ध रूप से किया जा सके।