Sunday, February 23, 2025

शामली में “स्मार्ट मीटरों के खिलाफ किसानों का आक्रोश,नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन

शामली। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले टोड़ा गांव के किसानों ने बिजलीघर पर धरना दिया और पंचायत की। किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने, रात में छापे का विरोध जताया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

 

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त

पंचायत में किसानों ने कहा कि स्मार्ट मीटरों से अनावश्यक रूप से बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों, किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनका आरोप है कि बिना सहमति के जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, बिजली विभाग द्वारा रात में घरों में घुसकर दीवार कूदकर जांच कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जिसके कारण किसानों को परेशानी होती है। कहा कि गांव के बीच से गुजर रह हाई वोल्टेज लाइन को तुरंत हटाया जाए, क्योंकि लाइन नहीं हटने से यहां पर हादसे का खतरा बना हुआ है।

 

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। जल्द बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

अधीक्षण अभियंता राजेश ने बताया कि बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर शामली, कैराना, जलालाबाद के 300 बकायेदाराें के कनेक्शन काटे गए। कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय