Monday, December 23, 2024

कांग्रेस ही रख सकती है भाईचारा कायम- दीपक सैनी

शामली। शामली जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कैराना में मोहब्बत की दुकान खोली गई है। जिसमें मिष्ठान घेवर वितरण कर खुशी जाहिर की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने से कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं। इसी क्रम में कैराना के झाडखेडी रोड पर जावेद नगर अध्यक्ष कांग्रेस के सुन्दरनगर आफिस पर शामली जनपद में मोहब्बत की दूसरी दूकान खोली गई है। इससे पहले कांधला में खोली गई थी।

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दूकान का उद्घाटन करते हुए शामली कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी के द्वारा भारत जोडो यात्रा के दौरान देश में नफरत के स्थान पर आपस में भाईचारे का संदेश देने का काम किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा कशमीर के लाल चौंक पर तिरंगा फहराकर देश की अखण्डता पर जोर दिया गया है। राहुल गांधी की बढती लोकप्रियता के चलते भाजपा के द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की स्कीम फैल हो गई। देश की न्याय पालिका ने उन्हें ससम्मान बरी कर दिया। अपने नेता के दिशा निर्देश पर शामली जनपद के जावेद नगर अध्यक्ष केराना  ने कहा कि जनपद में मोहब्बत की दूसरी दूकान खोली गई है। जिससे जनपद में नफरत की जगह आपसी सौहार्द बना रहे है और घेवर वितरण कर जनता का मुंह की मिठास को बढ़ाया गया है।  क्योंकि मिष्ठान से आपसी भाईचारे में भी मिठास बढ़ेगी।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, अखलाक प्रधान पीसीसी मेंबर, निर्भय सिंह प्रोफेसर जिला कांग्रेस प्रवक्ता,अब्दुल हाफिज जिला उपाध्यक्ष,सीमा जाटव ज़िला उपाध्यक्ष, योगेश भारद्वाज जिला महासचिव,जावेद नगर अध्यक्ष केराना,शहजाद मलिक जिला महासचिव,जुल्फकार कारी वरिष्ठ कांग्रेसी,फरमान अंसारी जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया, जितेंद्र जाटव प्रदेश सचिव केराना ,नफीस जिलाध्यक्षअल्पसंख्यक, नदीम अंसारी एडवोकेट,  सलीम नगर महासचिव,अनवर गुज़र प्रदेशमहासचिव,संदीप शर्मा जिला सचिव , अनीस जिला सचिव, खुर्शीद जिला सचिव, चोधरी इन्तजार ब्लाक अध्यक्ष केराना प्रमुख समाजसेवी,  जिनको कांग्रेस पार्टी में बढ़ा पद देकर सम्मानित किया जाएगा , प्रदीप सैनी झाडखेडी,, महाबीर सैनी, महिपाल सैनी,अकरम, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय