Monday, March 10, 2025

मेरठ के शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन का निधन, मुस्लिम समाज में शोक की लहर

मेरठ। मेरठ के शहरकाजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन का आज सुबह इंतकाल हो गया है। इससे मेरठ के सभी तबकों में शोक की लहर है। मुस्लिम भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे हैं। इनमें हिंदू भी शामिल हैं। हिंदू और मुस्लिम के बीच जब भी कभी कोई तनाव हुआ तो शहरकाजी प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन ने दोनों को जोड़ने के लिए एक सेतु के रूप में काम किया।

 

मुज़फ्फरनगर में वैश्य शिरोमणि राजा रतनचन्द की मूर्ति का हुआ लोकार्पण, मुगलों से लोहा लेने में शहीद हुए थे राजा !

बता दें कि सुबह अचानक काजी के सीने में दर्द होने के बाद उनको सुबह धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें बाद करीब 10 बजे उन्होंने अतिंम सांस ली। बता दें कि रविवार को उन्होंने समाज के लोगों से होली के चलते जुमे की नमाज ढ़ाई बजे पढ़ने की अपील की थी।

 

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष रहे। उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका था। वे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे। प्रोफेसर साजिद्दीन के पिता काजी जैनुल आबिद्दीन भी शहर काजी रहे। छोटे भाई जैनुल राशिद्दीन नायब शहर काजी हैं। शहर काजी के एक बेटे हैं।

 

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शहरकाजी प्रशासन और पुलिस के साथ हर समय मदद को खड़े होते थे। जब भी मेरठ पुलिस प्रशासन को शहर में अमन कायम करने में कोई परेशानी आती थी तो शहरकाजी प्रोफेसर जैनुलसाजिद्दीन हर संभव मदद को तैयार होते थे।

 

शहरकाजी प्रोफेसर जैनुलसाजिद्दीन का मुस्लिम तबकों के बीच इतना असर था कि उनकी एक अपील पर सब मान जाते थे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय