Monday, April 14, 2025

संभल सीओ के बयान पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, एएमयू में मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर तंज कसा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर संसद में होने वाली चर्चा के दौरान प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ के बयान और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर के मुद्दे पर भी बयान दिया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर संसद में होने वाली चर्चा पर कहा कि यह कैबिनेट से कुछ संशोधन पास हुए हैं। लेकिन संसद के पटल में अभी इंट्रोड्यूस नहीं हुआ है।

 

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

संसद के पटल में आएगा तो उसका अध्ययन होगा। अध्ययन करने के बाद उसमें विचार किया जाएगा कि जनहित में है या नहीं है। अगर यह जनहित में नहीं होगा तो इसका विरोध किया जाएगा। संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी की यह भाषा ठीक नहीं है और संसदीय नहीं है। सीएम योगी को भी समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में भी बहुत सारे पहलवान हैं, उनको भी समाजवादी पार्टी के पहलवानों की भाषा उसी रूप में लेनी चाहिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर के मुद्दे को लेकर सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास मस्जिद और मंदिर के अलावा कोई विषय नहीं है।

 

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

 

यूनिवर्सिटी अध्ययन के लिए जानी जाती है, रिसर्च के लिए जानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी के पास इस विषय के पास कोई सोच नहीं है और ना ही सब्जेक्ट है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुज चौधरी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने दंगे कराए थे। जब कभी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोगों को जेल में रहना होगा।

यह भी पढ़ें :  साप्ताहिक राशिफल- 14 से 20 अप्रैल 2025 तक

 

 

मुज़फ्फरनगर में वैश्य शिरोमणि राजा रतनचन्द की मूर्ति का हुआ लोकार्पण, मुगलों से लोहा लेने में शहीद हुए थे राजा !

 

उन्होंने यह भी कहा कि अनुज चौधरी वही अधिकारी हैं, जो हमेशा गलत बयान देते रहे हैं। बता दें हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक दिन। यदि रंग से किसी को दिक्कत हो तो घर से न निकलें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय