लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ भवन पर बुलडोजर चलवाना भाजपा की हार’ है।
सपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे और जयप्रकाश जी की वैचारिक विरासत के प्रतीक वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ भवन पर भाजपा सरकार बुलडोजर चलवाकर जिसे अपनी जीत समझ रही है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत कहे जाने वाले राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया था।