मुजफ्फरनगर। कलियुग में भक्तों के कष्टों को हरने वाले, अतुलित बलशाली, पवनपुत्र, संकटो को हरने वाले, पवनपुत्र, अंजनी नंन्दन, जितेन्द्रिय, ज्ञानियों में अग्रगण्य, भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति से परिपूर्ण, नई मण्डी, मुजफ्फरनगर में सिद्धपीठ भगवान श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव श्री बालाजी धाम मन्दिर परिवार द्वारा 6 अप्रैल बृहस्पतिवार से 8 अप्रैल शनिवार तक मेले के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। शोभायात्रा 6 अप्रैल को सुबह शुरू होकर 7 अप्रैल की सुबह मंदिर पर आकर पूर्ण होगी।
मंदिर समिति ने बताया कि 6 अप्रैल, बृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे मन्दिर में भगवान श्रीबालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात् भगवान श्रीबालाजी महाराज प्रातः 9 बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर अपने झूमते-नाचते भक्तों के संग व रामनाम के रस में सराबोर होकर मंगलकल्याण हेतु मंदिर प्रांगण से चलकर नवीन गण्डी स्थल, मुनीम कालोनी, जैन कन्या इण्टर कालेज, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, नन्दी स्वीट्स, पुरानी गुड़ मण्डी रोड से मुड़कर पीठ बाजार, चौड़ी गली, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से गऊशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड़ से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिवचौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाईन्स से गाँधी कालोनी पुल, रॉयल बुलेटिन वाली गली से, लक्ष्मीनारायण मन्दिर गाँधी कालोनी मेन रोड़, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मण्डी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न होगी।
शुक्रवार को बाबा का भव्य एवं विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें बाबा का गुणगान करने के लिये रामअवतार शर्मा गाजियाबाद. संजय गुलाटी दिल्ली. अवधेश सावन फतेहाबाद एवं मयंक धीमान मुजफ्फरनगर आमंत्रित किये गये है। 8 अप्रैल शनिवार को दोपहर 11:30 बजे से मन्दिर प्रांगण में बाबा का विशाल भण्डारा प्रारम्भ होकर बाबा की इच्छा तक चलेगा और मन्दिर परिवार ने भण्डारे सहित सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने के लिए करबद्ध प्रार्थना की है। भगवान श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले इस विशाल महापर्व में मन्दिर परिवार सभी भक्तों से सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होने व अपने प्रतिष्ठान व घरों को सजाकर बाबा का स्वागत करने का करबद्ध निवेदन किया है एवं सभी जनमानस के लिए बाबा के चरणों में उनके लिए मंगलकामना की है।
मुजफ्फरनगर में यातायात की एकल एवं डिवाइडर की व्यवस्था को देखते हुए मन्दिर समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन किया है कि यात्रा में झाँकी में डीजे का आकार एवं ध्वनि विस्तारक को नियंत्रित करके ही बाबा की शोभायात्रा में शामिल हो। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बाबा की शोभा यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैण्ड, ढोल-ताशे, आतिशबाजी के साथ- साथ बाबा की रथ की अगुवाई करने बाबा श्याम खाटू वाले, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ आ रहे है एवं इस शोभा यात्रा में भक्तों को अन्य दिव्य एवं आलौकिक झाँकियों के भी दर्शन होंगे।
मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा, जिनमें मुख्य चन्द्रकिरण गर्ग संस्थापक, सुरेशचन्द बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल प्रधान. राकेश अरोरा कोषाध्यक्ष, विजय बंसल मंत्री, भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एडवोकेट, माम गोयल, नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जेपी, लोकेश लक्की, मनोज खण्डेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा आदि रहेंगे।