झांसी। सोमवार रात झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार होने के दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में दो यात्री ट्रैक पर और कई प्लेटफार्म पर गिर गए। गार्ड और चालक की सतर्कता से समय पर ट्रेन रोक दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो कई यात्रियों ने बना लिया, जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
कैसे हुआ हादसा
सोमवार को प्रयागराज से झांसी पहुंची झांसी-प्रयागराज रिंग रेल एक्सप्रेस को रात करीब 7:45 बजे प्लेटफार्म संख्या छह से आठ पर साफ-सफाई के लिए भेजा जा रहा था। ट्रेन को चलता देख यात्रियों को लगा कि यह रवाना हो रही है। जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में भगदड़ मच गई।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
यात्रियों की सुरक्षा
भीड़ के दबाव में एक महिला और एक पुरुष ट्रैक पर गिर गए, जबकि कई यात्री प्लेटफार्म पर फिसल गए। अन्य यात्रियों की मदद से ट्रैक पर गिरे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
कोई हताहत नहीं
झांसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है, और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान संयम बरतें और स्टेशन पर अफवाहों से बचें। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।