गाजियाबाद। गाजियाबाद में होली के बाजार सज गए हैं। बाजार में इस बार कान्हा की पिचकारी और मोदी और योगी के मुखौटों का क्रेज है। इसके अलावा पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियों भी होली पर धमाल मचा रही है। होली पर मोदी-योगी की पिचकारियों की धूम मचा रही है। बच्चों को भगवा रंग की पिचकारियां पसंद आ रही हैं।
रंग, गुलाल और पिचकारियों की बिक्री में तेजी
होली के त्योहार में मात्र दो दिन बचे हैं। शहर में हर तरफ रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सजीं हुईं हैं। खासतौर पर इस बार बच्चों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली रंग-बिरंगी पिचकारियों का क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजार में अलग-अलग डिजाइन और रंगों की पिचकारियां उपलब्ध हैं। लेकिन भगवा रंग की पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
बाजार में होली के रंगों की दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि मोदी और योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियां इस बार काफी पसंद की जा रही हैं। बच्चों भी इन्हें देखकर खुश हो रहे हैं। बाजार में इस तरह की पिचकारियां खूब बिक रही हैं। इसी के साथ पीएम मोदी के मुखौटे की भी अच्छी खासी मांग देखने को मिल रही है।
होली पर नई-नई डिजाइनों की पिचकारियां
दुकानदारों का कहना है कि हर साल होली पर नई-नई डिजाइनों की पिचकारियां बाजार में आती हैं। लेकिन पिछले दो साल से मोदी और योगी वाली पिचकारियों की मांग ज्यादा है। इसके अलावा, कार्टून कैरेक्टर्स, सुपरहीरोज और वॉटरगन टैंक वाली पिचकारियां भी उपलब्ध हैं। लेकिन बच्चों को भगवा रंग और मोदी-योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियां सबसे ज्यादा लुभा रही हैं।
बाजार में होली का अन्य सामान भी अच्छी खासी मात्रा में बिक रहा है। हर्बल गुलाल, रंग-बिरंगे पानी के गुब्बारे, होली स्प्रे, विभिन्न प्रकार के मुखौटे और पारंपरिक होली के सामानों की डिमांड है। दुकानदारों का मानना है कि आने वाले दिनों में खरीदारी और बढ़ेगी। जिससे बाजार में और ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि होली रंगों और उत्सव का पर्व है। इस बार गाजियाबाद के बाजार में राजनीतिक छवि वाली पिचकारियां होली का एक अनोखा आकर्षण बनी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि होली के दिन ये पिचकारियां और मुखौटे कितने रंग बिखेरते हैं।
कान्हा की पिचकारी खरीद रही महिलाएं
बाजार में कान्हा के लिए भी स्पेशल पिचकारी आई है। छोटे—छोटे पैक में पिचकारी और बाल्टी के साथ ही रंगों का पैक भी उपलब्ध है। कान्हा की पिचकारी आकर्षक पैक मेंं बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसकी कीमत 50 रुपये से करीब 500 रुपये तक है। रमते राम रोड पर होली की दुकान लगाए एक व्यापारी ने बताया कि कान्हा की पिचकारी और रंग सबसे अधिक महिलाएं खरीद रही हैं। मंदिरों में कृष्ण भगवान के लिए भी महिलाएं पिचकारी और रंग खरीद कर दान कर रही हैं।
चंदन का गुलाल मचा रहा धूम
इस बार होली पर स्पेशल रूप से चंदन का गुलाल आया है। चंदन का गुलाल होली पर धूम मचा रहा है। पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से चंदन से बने इस गुलाल की कीमत हालांकि अन्य रंगों और गुलालों की अपेक्षा कुछ अधिक है। लेकिन त्वचा के लिए चंदन गुलाल पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। चंदन गुलाल के 100 ग्राम के एक पैकेट की कीमत 50 रुपये है। चंदन गुलाला बेच रहे एक दुकानदार ने बताया कि चंदन गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये गुलाल मथुरा से मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा के मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूल पत्तियों और चंदन के मिश्रण से ये चंदन गुलाल बनाया गया है।