Wednesday, May 8, 2024

दिल्ली पुलिस ने 18 करोड़ की ज्वैलरी चोरी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ठक ठक गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक मुख्य आरोपित है। विकासपुरी के सनसनीखेज 18 करोड़ रूपए की ज्वैलरी की चोरी के मामले में इनकी पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी। इनके पास से भारी मात्रा में ज्वैलरी बरामद की गई है, जिसकी कीमत एक करोड रुपए बताई जा रही है। इसमें सोने और हीरे की ज्वैलरी शामिल है। गैंग का मास्टरमाइंड दीपक उर्फ आरडीएक्स है, जो पहले से ही 37 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार लगभग डेढ़ साल पहले सितंबर, 2022 में हुई 18 करोड़ रुपए के आभूषणों की चोरी के मामले में इन लोगों की तलाश थी।

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि उक्त मामले में क्राइम ब्रांच की टीम भी काफी समय से लगी हुई थी।आखिरकार इन दोनों को पकड़ने में कामयाब हुई। एसीपी सुशील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई श्याम बिहारी, मनोज कुमार की टीम ने इन दोनों को संगम विहार इलाके से दबोचा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दोनों की पहचान मदनगीर के रहने वाले दीपक और संगम विहार के रहने वाले दीपक उर्फ आरडीएक्स के रूप में हुई। आरडीएक्स पहले से हत्या, चोरी, छीना-झपटी और आर्म्स एक्ट इत्यादि के 37 मामलों में शामिल है जबकि उसका साथी दीपक भी 20 मामलों में आरोपित है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय