मेरठ। गैंगस्टर एक्ट में 2 वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ईलम सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नौचंदी थाने पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थीं। जिसमें वह वर्ष 2022 से फरार चल रहा था। मामले में जांच के दौरान आरोपी हरीश कुमार सक्सैना उर्फ अंकित उर्फ अमित उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आज थाना नौचन्दी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर हाल किरायेदार जितेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र ऋषभ शर्मा निवासी राधाकुंज, थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद निवासी हरीश कुमार सक्सैना उर्फ अंकित उर्फ अमित उर्फ बबलू को नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
थाना प्रभारी ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त हरीश कुमार सक्सैना उर्फ अंकित उर्फ अमित उर्फ बबलू द्वारा अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध अस्लाह के बल पर लूट जैसे अपराध थाना नौचन्दी क्षेत्र जनपद मेरठ व सरहदी जनपदों मे कारित किये गये। अभियुक्तों के विरूद्ध प्राप्त सूचनाओं के आधार पर इनके कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगस्टर एक्ट तैयार कर थाना नौचन्दी पर 29 जनवरी 2022 को हरीश कुमार सक्सैना आदि दो अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। तभी से हरीश कुमार सक्सैना की निरन्तर तलाश की जा रही थी।
अभियुक्त निरन्तर फरार चल रहा था जो अपने नाम व पता को बदल बदलकर निवास कर रहा था जिस कारण अभियुक्त के पता ठिकानो के सम्बन्ध मे कोई जानकारी नही हो पा रही थी। वर्ष 2022 से लगातार फरार चलने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25,000/-रूपये का ईनाम घोषित किया गया। थाना नौचन्दी पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान काफी अथक प्रयासो के बाद अभियुक्त हरीश कुमार सक्सैना को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के सहअभियुक्त को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने गैंग के गैंगलीडर के साथ मिलकर लूट जैसे अपराध कारित करता है।