Wednesday, May 7, 2025

मेरठ के खिवाई में एनआईए का छापा, किशोर को टीम ले गई साथ

मेरठ। मेरठ के कस्बा खिवाई में दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने छापा मारा। किशोर को टीम अपने साथ पुलिस चौकी ले गई और पूछताछ की। किशोर पाकिस्तान के कई व्हॉट्सएप ग्रुपों में शामिल है। इन ग्रुप में कई संदिग्ध लोग भी शामिल थे।

 

मेरठ के कस्बा खिवाई के युवकों के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच के लिए दिल्ली से आई जांच एजेंसी एनआईए और एटीएस की टीम ने कई युवकों के घर पर छापा मारा। जांच एजेंसी की टीम ने एक किशोर को हिरासत में लेकर पांच घंटे तक पूछताछ की है। किशोर के परिजनों को नोटिस तामील कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

 

मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस की टीम कस्बा खिवाई में पहुंची। टीम ने 16 वर्षीय किशोर से पूछताछ की। बताया गया कि किशोर पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल रह चुका है। इन ग्रुपों में शामिल कई लोग भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। दावा किया गया है कि बाद में किशोर ने इन ग्रुपों को छोड़ दिया था। लेकिन ग्रुप की निगरानी लगातार जांच एजेंसियां कर रही थीं। अन्य युवकों के भी ग्रुप या उसमें जुड़े लोगों से संपर्क की जानकारी मिलने पर एनआईए और एटीएस की टीम ने छापा मारा।

 

 

 

किशोर को टीम अपने साथ लेकर खिवाई पुलिस चौकी आ गई और पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय खुफिया विभाग के अधिकारी और टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि टीम ने पूछताछ के दौरान गोपनियता बरती और स्थानीय पुलिस को भी इसमें शामिल नहीं किया। जांच एजेंसी ने किशोर के बयान दर्ज किए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय