नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। देशभर में इस ऑपरेशन की सराहना हो रही है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राशिद अल्वी ने पूछा कि क्या इस ऑपरेशन में सभी आतंकवादी मारे गए हैं? उन्होंने कहा, “अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन हमें यह जानना जरूरी है कि इस ऑपरेशन में कितने आतंकवादी मारे गए और क्या वास्तव में आतंक के ठिकाने पूरी तरह नष्ट हो गए?”
राशिद अल्वी ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने सेना को जो निर्देश दिए, सेना ने उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का हवाला भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों की बची हुई जमीन को भी नष्ट कर दिया जाएगा। अल्वी ने कहा, “अगर सरकार ने यह कर दिखाया है तो हम उसका स्वागत करते हैं।”