सहारनपुर (सरसावा)। शाहजहांपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में शाहजहांपुर रेलवे फाटक के समीप खनिज से भरे डंपर की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। फाटक बंद होने के कारण चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति रेलवे फाटक पार कर चिलकाना की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रहे खनिज से भरे डंपर ने बाइक सवारों को साइड मार दी, जिसमें बाइक चला रहा व्यक्ति तो सड़क किनारे कच्ची मिट्टी पर गिर गया, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति डंपर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भागने लगा,परंतु इसी बीच रेलवे फाटक बंद हो गया।