Wednesday, May 7, 2025

ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से एक रुपए किलो की दर से रंगदारी वसूलने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कल-कारखानों से गत्ता समेत अन्य सामान खरीदने वाले कबाड़ियों से प्रति किलो एक रुपए की दर से रंगदारी वसूलने वाले 3 शातिर बदमाशों को थाना कासना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पीड़ित कबाड़ियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है।

 

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

 

एडीसीपी कार्यालय नालेज पार्क में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि एक शख्स ने थाना कासना पुलिस से शिकायत की थी कुछ लोग कल-कारखानों से निकलने वाले गत्ता खरीद कर ले जाने पर प्रतिदिन 1 रुपया प्रति किलो की दर से रंगदारी वसूल रहे है। रंगदारी न देने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सौरभ पुत्र श्यामवीर,  ऋषभ भाटी पुत्र देवेन्द्र भाटी तथा सलमान पुत्र ईदू खान को रंगदारी वसूलने में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे मय 2 जिंदा कारतूसएवं सीजशुदा मोटरसाइकिल के साथ बंद पड़ी कंपनी ग्राम खानपुर साईट-5 से गिरफ्तार किया है।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

 

 

 

एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्तगण स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं। जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नजदीकी धर्मकांटा में पहुंचने वाला होता है तो अभियुक्तगण के साथी मौके पर पहुंचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते हैं व न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते हैं। इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हजार रुपये हो जाती है। चूंकि गत्ते के कबाड़ी बाहरी व्यक्ति होते हैं, प्रायः शिकायत करने से बचना चाहते हैं इसका फायदा उठाकर यह अपराधी इन सब को धमकाकर रंगदारी वसूलने का लगातार काम कर रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय