मेरठ। स्वाट टीम प्रथम व थाना रोहटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लग्जरी गाड़ियों को चोरी कर उनके फर्जी कागजात तैयार कर दूसरे राज्याें में बेचने वाले अंतरराज्यीय चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की फार्च्यूनर, क्रेटा बरामद की गई है। थाना रोहटा पुलिस एवं स्वाट टीम काे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की लग्जरी गाड़ियों को दूसरे राज्याें में बेचने जा रहे हैं।
इस सूचना पर थाना रोहटा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मढी बम्बा रोड पर इण्डियन गैस गोदाम से लगभग 200 मीटर आगे दो गाडियों में सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया। गाडी में सवार व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बची। थाना रोहटा पुलिस बल व स्वाट टीम द्वारा आकिल उर्फ दिलशाद पुत्र इस्लामुद्दीन सैफी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बसात थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, माजिद खान उर्फ शहजाद पुत्र अब्दुल मलिक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी सैक्टर 4 म0नं0 392 अन्जुम पैलेस के पीछे माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ (हाजी इरफान का किराये का मकान), आलिम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष और कासिम पुत्र शराफत निवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त आकिल उपरोक्त के कब्जे से अदद तमंचा 315 बोर व एक खोका कारतूस 315 बोर व अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से दो लक्जरी गाडियां टोयोटा फार्च्यूनर व हुडंई क्रेटा व गाडियों के फर्जी कागजात बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण के द्वारा राजधानी दिल्ली से लक्जरी गाडियां चोरी कर उनके फर्जी कागजात तैयार कर गैर राज्य पश्चिम बंगाल आदि में बेचना बताया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान अपने छह अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं।