Saturday, April 12, 2025

शामली में बीड़ी के बंडल को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार पिता-पुत्र ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बीड़ी के बंडल को लेकर हुए विवाद में दुकानदार पिता पुत्र के द्वारा युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। जहाँ पीड़ित युवक के परिजनों ने उक्त आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दीं है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दीं है।

 

 

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर सिभालका का है। जहां गांव का ही रहने वाला होमगार्ड वीरेंद्र अपने पुत्र शुभम को घायल अवस्था में लेकर शहर कोतवाली पहुंचा। जहा उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र शाम के समय बाइक पर सवार होकर गांव में स्थित एक किराना की दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए गया था। जहां बीडी के बंडल को लेकर युवक का दुकानदार के साथ कुछ विवाद हो गया।

 

 

जिसके चलते दुकानदार ने अपने पुत्र के साथ मिलकर लाठी डंडों से युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाया और मामला की जानकारी उसके परिजनों को दीं। सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को घायल अवस्था में लेकर थाने में आए और पुलिस कों तहरीर दीं। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें :  तेज बारिश और आंधी से बदला यूपी का मौसम, फसलें हुईं बर्बाद, सीएम योगी ने दिए राहत कार्य के निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय