शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बीड़ी के बंडल को लेकर हुए विवाद में दुकानदार पिता पुत्र के द्वारा युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। जहाँ पीड़ित युवक के परिजनों ने उक्त आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दीं है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दीं है।
मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने बंद कर दी गली, हिन्दू संगठन नेताओं ने किया हंगामा
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर सिभालका का है। जहां गांव का ही रहने वाला होमगार्ड वीरेंद्र अपने पुत्र शुभम को घायल अवस्था में लेकर शहर कोतवाली पहुंचा। जहा उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र शाम के समय बाइक पर सवार होकर गांव में स्थित एक किराना की दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए गया था। जहां बीडी के बंडल को लेकर युवक का दुकानदार के साथ कुछ विवाद हो गया।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
जिसके चलते दुकानदार ने अपने पुत्र के साथ मिलकर लाठी डंडों से युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाया और मामला की जानकारी उसके परिजनों को दीं। सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को घायल अवस्था में लेकर थाने में आए और पुलिस कों तहरीर दीं। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है