Monday, April 14, 2025

नोएडा के होटल में युवती से बलात्कार, छात्रा को पूर्व प्रेमी ने दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

नोएडा। थाना सेक्टर-58 में महिला उत्पीड़न से संबंधित दो मामला दर्ज हुआ है। एक युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। दूसरे मामले में एक छात्रा ने इसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि एक कॉलेज में पढ़ते समय उसकी एक युवक से दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती प्रगाढ़ हुई तथा युवक ने उसकी अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली। अब वह उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस दोनों मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

 

 

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एक युवती ने शाहनवाज नामक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ नोएडा के होटल में बलात्कार किया। पीड़िता के अनुसार शाहनवाज उसे खोड़ा कॉलोनी और नोएडा के कई होटलों में लेकर गया। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो शाहनवाज तथा उसके परिजन नगमा, हिना आदि ने उसके साथ गाली-गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि पहले यह मुकदमा खोड़ा थाना में दर्ज हुआ था। वहां से ट्रांसफर होकर यह मुकदमा थाना सेक्टर-58 में आया है।

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियों ने पाया काबू

 

उन्होंने दूसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लखनऊ के एक कॉलेज में वर्ष 2019-21 तक पढ़ी। पीड़िता के अनुसार कॉलेज में ही उसकी दोस्ती शाबाद अली पुत्र विरासत अली से हुई। युवती के अनुसार उसने युवती की अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।

 

 

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2023 में उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपए निकाल लिया। बाद में जब उसने उसका फोन उठाना बंद किया तो धमकी देने लगा तथा धमकी भरा मैसेज भेजने लगा। जब पीड़िता ने उसे अनदेखा किया तो उसने उसके परिवार के लोगों तथा रिश्तेदारों को फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार वह उसे गाली देता है, और जब वह फोन नहीं उठाती है तो व्हाट्सएप पर गाली देता है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय