Tuesday, February 25, 2025

गाजियाबाद में औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई व कचरा निस्तारण को लेकर नगर आयुक्त की बैठक

गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यूपी सीडा तथा निगम अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें शहर के कचरा निस्तारण तथा सफाई व्यवस्था पर मंथन हुआ।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों तथा यूपी सीडा के अधिकारियों के बीच औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्यशैली को समझने के लिए बैठक हुई। यूपी सीडा और नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट निस्तारण को लेकर हाथ मिलाया है।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए पूर्व में भी कार्यवाही की गई है। यूपी सीडा का संभव सहयोग किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की सफाई नालों की सफाई तथा सृजित होने वाले कूड़े के निस्तारण को किस दिशा में किया जाना है मंथन किया गया। उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक जोन में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की संपूर्ण जानकारी का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए। मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग को कचरा निस्तारण से लेकर सफाई व्यवस्था तक  होने वाले व्यय को लेकर तथा कार्यशैली की संपूर्ण जानकारी  देते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब

 

 

बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  डॉ संजीव, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज  तथा यूपी सीडा के उपमहाप्रबंधक आर एस यादव और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सत्यार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय