मेरठ। मेरठ में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहसूमा निवासी किसान ने आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगा लिया। बताया गया कि किसान अपनी जमापूंजी पत्नी की बीमारी में लगा चुका था।
समसपुर गांव निवासी किसान अमरपाल काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। वह 10 बीघा जमीन पर खेती कर जैसे तैसे परिवार का खर्च चला रहे थे। शाम पांच बजे वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार वाले उनकी तलाश में जुटे थे।
अमरपाल का शव उसके चाचा लखमीचंद के खेत में आम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता लगेगा। अमरपाल के चार बेटे अंकुर, सागर, कृष्ण, सोनू हैं। पत्नी सुमन और चारों बेटों का रोकर बुरा हाल रहा।