Friday, April 18, 2025

मेरठ में रिश्वत मामले में जेई निलंबित, दो संविदाकर्मी बर्खास्त

मेरठ। बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने के मामले में जेई को निलंबित कर दिया गया है और दो संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

मेरठ में बिजली कनेक्शन के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के मामले में दो संविदा कर्मचारियों मोहम्मद अमन और साजिद को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, काजीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता योगेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ता मोहम्मद फिरोज लखीपुरा से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया था।

 

 

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम यदुनाथ राम ने बताया कि इस मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम मेरठ अभिषेक सिंह ने यह कार्रवाई की। इसके साथ ही इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट

 

उपभोक्ता मोहम्मद फिरोज ने शिकायत कर बताया था कि उसने झटपट पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उससे पांच किलोवाट के बिजली कनेक्शन पर टीएफआर (इस्टीमेट से संबंधित रिपोर्ट) देने में लापरवाही की गई। वहीं, संविदाकर्मी मोहम्मद अमन और साजिद को सेवा से बाहर कर दिया गया गया। जांच में सामने आया कि अवर अभियंता मैसर्स अधाना इंटरप्राइजेज की ओर निष्कासित संविदा कर्मियों मोहम्मद अमन को बिनी किसी अनुमति के दोबारा अपने अधीन उपकेंद्र में नियुक्त कर कार्य कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें :  वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अभी तारीख और समय तय नहीं : मौलाना नियाज फारुकी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय