जौनपुर-बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने सभी जिला प्रशासनों को पत्र लिख कर आपराधिक प्रवृत्ति वाले वकीलों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है ताकि उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।
बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य ने पिछली 31 मार्च को सभी जिला जज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की जानकारी में आया है कि प्रदेश के तहसील, जिला एवं ग्रामीण मुंसिफ न्यायालयों में कुछ आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति भी अधिवक्ता का व्यवसाय कर रहे हैं, जो आए दिन न्यायालय परिसर का वातावरण दूषित करते हैं और न्यायिक कार्यों में व्यवधान भी उत्पन्न करते हैं।
श्री मौर्य ने प्रदेश के समस्त जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि ऐसे अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति यदि अधिवक्ता का व्यवसाय कर रहे हैं तो उनका नाम और पंजीकरण संख्या के साथ बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को प्रेषित करें, ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।