नोएडा। नोएडा के ग्राम सलारपुर स्थित श्री कृष्णा भवन में भारतीय किसान यूनियन टिकैट एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्व नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा दीपावली के मौके पर खीर का भंडारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों भंडारे का प्रसाद ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान अशोक भाटी ने कहा कि दिवाली को प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है, जो अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दीप जलाकर उत्सव मनाया जाता है। वर्षों इंतजार के बाद इस बार प्रभु श्री राम लला की अयोध्या के भव्य मंदिर में वापसी हुई है और संपूर्ण भारतवर्ष सहित विदेशों में भी हर्षोल्लास के साथ दीपावली को मनाया गया है। इस उपलक्ष्य में आज परिवार द्वारा खीर-भंडारे का आयोजन किया गया है।
खीर-भंडारे के दौरान झलकेश बाबू, सुभाष नेता, सिंहराज गुर्जर, मदन भाटी, सुनील भाटी, कृष्ण भाटी, मनोज त्यागी, सचिन अवाना, सुमित चौहान, जयवीर भाटी, रविंद्र भाटी, नवीन भाटी, जयंत भाटी, राजेश मिश्रा, उमाशंकर सहित अन्य लोगों ने भंडारे में सहयोग किया तथा श्री राम के नारों के साथ क्षेत्र के हजारों व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।