Sunday, March 16, 2025

श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव, ठाकुरजी को लगाया गाजर के हलवे और रसगुल्लों का भोग

सहारनपुर. विख्यात सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव के 13वें दिन ठाकुरजी को गाजर का हलवा और रसगुल्लों का भोग अर्पित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

इस्लामिक देशों में भी महाकुंभ को लेकर खूब हो रही चर्चा, टॉप पर पाकिस्तान

खिचड़ी उत्सव में भोग सेवा का कार्य अमरीश आर्य (मेरठ) और सुल्ताना हलवाई ने किया। सुबह ठाकुरजी के विशेष शृंगार और छदम भेष के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए ठाकुरजी को सर्दी से बचाने के लिए अंगीठी की व्यवस्था भी की गई।

दिल्ली चुनाव 2025 : मुख्यमंत्री आतिशी के पास है 76.93 लाख की संपत्ति, पांच साल में 28 प्रतिशत बढ़ी

भजनों और पदावलियों में विशेष प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें “बहु मेवा तिलबरी अचारी बासौंधी लीये सब ठाड़ी,” “रूप रसासव माते दोऊ श्री राधा वल्लभ जेवत खिचरी,” और “फरगुल सुरंग रजाई ओढ़े कनक अंगीठी अगरसत सचरी” जैसे रचनाओं का गायन किया गया।

दिल्ली चुनाव 2025 : मुख्यमंत्री आतिशी के पास है 76.93 लाख की संपत्ति, पांच साल में 28 प्रतिशत बढ़ी

मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी ने बताया कि खिचड़ी उत्सव में हर दिन अलग-अलग जिलों से भक्तजन आकर भोग सेवा कर रहे हैं। आज श्रद्धालुओं को पतंग में रखकर हलवा, पूड़ी और जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर तरुण गर्ग, प्रमोद वर्मा, रजत वर्मा, योगेंद्र गोयल, दीपक टंडन, महेश गिरधर, विकास गर्ग, अमित कंसल, प्रदीप गोयल, शुभम गर्ग और कुलदीप सैनी सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय